उमर खान हरिद्वार 19 नवंबर 2024।
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल को ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का शिकार बना लिया। हेड कांस्टेबल के खाते से अलग-अलग बार करीब एक लाख रुपये निकाले गए।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीएसी के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को एक महिला ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि वह एचडीएफसी बैंक से बात कर रही है। उनकी नौकरी और पते के साथ ही क्रेडिट कार्ड का नंबर बताते हुए लोन दिलाने की बात कही। जानकारी दी कि क्रेडिट कार्ड भी अपग्रेड हो जाएगा। उस पर विश्वास हो गया। इसके बाद उसने आधार और पेन कार्ड मंगवाने के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा। लोन की जरूरत होने पर उन्होंने लोन के लिए हामी भर दी। ओटीपी भेजकर उसे लॉगिन करने के लिए कहा, उसके बाद कई बार मे खाते व क्रेडिट कार्ड से करीब एक लाख रुपए ठगी की गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।