हैवानियत:हर समस्या का कर दूंगा समाधान, तंत्र मंत्र के बहाने तांत्रिक ने नाबालिग से किया रेप

सुभान खान
उत्तरप्रदेश/सहारनपुर
08 अक्टूबर 2024।

उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर से तंत्र-मंत्र के बहाने एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़िता ने जब इस बारे में परिजनों को बताया तो वह दंग रहे गए। परिजनों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के बहाने एक नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। तांत्रिक ने कमरे में ले जाकर बच्ची के साथ रेप किया। पीड़िता ने घर जाकर जब इस बारे में परिजनों को बताया तो वह दंग रहे गए। माता-पिता ने थाने जाकर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना थाना जनकपुरी के क्षेत्र देहरादून रोड की है। शहर का रहने वाला एक परिवार रविवार को थाना जनकपुरी पहुंचा। उन्होंने बताया कि वे कई दिन से परेशान चल रहे थे। इस संबंध में हाईवे स्थित देहरादून रोड के पास रहने वाले एक तांत्रिक के पास गए थे। साथ में अपनी नाबालिग बेटी को भी साथ ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि तांत्रिक ने उनकी बेटी को एक दिन अकेले बुलाया और दुष्कर्म किया। बेटी ने घर आकर परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी तांत्रिक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here