Babar khan
हरिद्वार/रुड़की
29 नवंबर 2024।
पैसों का मायाजाल बना हत्या की वजह, ब्याज पर पैसे देती थी मृतका
कोतवाली रुड़की क्षेत्र में एक महिला ने अपने सर पर चढ़े कर्जे से निजात पाने के लिए खौफनाक कदम उठाया है। एक महिला ने कर्ज पर पैसे देनेवाली एक अधेड़ महिला की हत्या कर दी। आरोपी महिला अपनी जिम्मेदारी पर ब्याज पर पैसे दिलाने का भी काम करती है। पुलिस ने कर्ज देने वाली अधेड़ महिला की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी ने पुलिस टीम को ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने पर ₹5000 इनाम देने की घोषणा की
बीते 25 नवंबर को कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत चौकी सोत बी के सती मोहल्ले के एक घर में 55 वर्षीय अधेड़ महिला का लहूलुहान शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जिसपर पुलिस के आला अधिकारियों समेत फॉरेंसिक टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। मृतक महिला के पुत्र दीपक कुमार पुत्र घनश्याम निवासी सती मोहल्ला रुड़की ने कोतवाली रुड़की में मु०अ०सं० 719/24 धारा 103, 309(6) BNS दर्ज कराया गया था।
महिला संबंधी अपराधों के प्रति बेहद गंभीर जनपद पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ रुड़की नरेंद्र पंत से समय-समय पर मामले की जानकारी ली एवं काम कर रही टीमों से सीधे वार्ता कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मृतका व आरोपी महिला के बीच क्या था संबंध
मृतका ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी आरोपी महिला अपने किसी परिचित के माध्यम से ब्याज पर पैसे लेने के लिए मृतका के घर पर आई थी। वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई जो जल्दी ही जान पहचान में बदल गई।
यह बनी हत्या की वजह
आरोपी महिला रुबीना मच्छी मोहल्ला रुड़की में अपने परिवार के साथ रहती थी जिसका पति पत्थर टाइल्स का काम करता है। महिला रुबीना 06 साल से लोन लेने एवं अन्य लोगों को लोन दिलवाने में बिचौलिये का काम करती थी। रुबीना ने 02 साल से महिलाओं का एक समूह बना रखा था। जिनको आवश्यकतानुसार अपनी जिम्मेदारी पर लोन दिलवाती थी। जिसके एवज में प्रत्येक महिला से 500 – 500 ₹ कमीशन लेती थी। आरोपी महिला रुबीना ने खुद के लिए 04 बैंकों से लोन भी ले रखा था। आरोपी रुबीना ने इकरा नाम की औरत की आईडी से भी 01 लाख का लोन लेकर अपने परिचित सगीरन को दिया था परन्तु कुछ समय बाद सगीरन की मृत्यु होने के कारण उसकी किस्त भी आरोपी महिला को देनी पड़ रही थी। सगीरन को दिलाये गए लोन की किस्त व खुद लिए गए अन्य लोन की किस्तों के बोझ तले दबी महिला रुबीना पैसा वापस न कर पाने के कारण व तकादा करने वालों के बार बार घर में आने से परेशान थी।
कर्ज के बोझ तले दबी महिला ने रची साजिश
मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने के दौरान आरोपी महिला रुबीना ने कई दिनों की आपसी बातचीत एवं घर के हालात देखकर भली भांति पता कर लिया था कि मृतका रेखा दिन में अकेले रहती है, बीमार है चलने में दिक्कत है, जिसके पास मोटा पैसा है। घटना वाले दिन भी रुबीना, मृतका से ब्याज पर पैसे लेने का बहाना करते हुए गलत नीयत से घर में आई थी। घटना वाले दिन मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने व उसको बातों में उलझा कर मौका देखकर रुबीना ने मृतका रेखा के सर पर पाइप रिंच से लगातार ताबड़तोड़ वार कर महिला रेखा को मौत के घाट उतार दिया उसके बाद मृतका के गले में टाइट चुन्नी बांधकर घटना को भ्रमित करने का भी प्रयास किया और घर से ज्वैलरी व नगदी लेकर चुपचाप फरार हो गई।
कौन है मृतका
मृतका का नाम रेखा है जो कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत सत्ती मोहल्ला रुड़की में रहती थी, जिसके 03 बच्चे हैं जो अंबाला पंजाब में रहते हैं एवं पति सब्जी की ठिया लगाकर बच्चों का पालन पोषण करता है।
कैसे पकड़ी गई आरोपी रुबीना
घटना के बाद खुलासा के लिए लगी पुलिस टीमों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले एवं घटनास्थल के आसपास लोगों से जानकारी एकत्रित की गई। जानकारियों के आधार पर संदिग्धता के आधार पर आरोपी ‘रुबीना’ को पुलिस चौकी “सोत-बी” बुलाया गया जहां पुलिस के पूछे गए प्रश्नों के जाल का रुबीना के पास कोई जवाब नहीं था। जिस पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए रुबीना पत्नी नौशेर निवासी जाकिर वाली गली मच्छी मोहल्ला रुड़की हरिद्वार को नियमानुसार हिरासत पुलिस लिया गया।
आरोपी महिला से एक मगलसूत्र पीली धातु, चार अंगूठी लेडीज, एक जोड़ी कान के झुमके मय चैन,
छः जोड़ी कान की छोटी बालिया, दो जोड़ी कान के टॉप्स, 12 नग नाक की लोंग,तीन नग अंगूठे, एक चैन, दो जोड़ी पायजेब सफेद धातु,
29 जोड़ी बिछुवे,
बच्चों के कडे एक जोडी
और नकद-10000 हजार रूपये के साथ आलाकत्ल एक अदद पाईप रिंच बरामद किया गया।
ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे में पुलिस टीम में CO रुड़की नरेन्द्र पंत, SHO रुड़की नरेन्द्र सिंह बिष्ट ,SI संजय पुनिया I/C सीआईयू रूडकी,
SSI धर्मेन्द्र राठी- रूडकी,
SI अंशु चौधरी- रूडकी।
सी विपिन कुमार- रूडकी, SI मंसूर अली-रूडकी, पुष्कर सिंह-रूडकी,हेड कान्स0 मनमोहन सिंह रूडकी, हेड कान्स0 नूर अहमद-रूडकी, हेड कान्स0 प्रवीण-रूडकी, हेड कान्स0 विपिन-रूडकी, हेड कान्स0 बलविन्द्र-रूडकी, हेड कान्स0 चमन-सीआईयू रूडकी, कान्स0 सुरेश- रूडकी, कान्स0 महिपाल-रूडकी, कान्स0 राहुल-रूडकी, कान्स0 वसीम-सीआईयू सर्विलांस और
ड्राइवर मंगत शामिल रहे। एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को 72 घंटों में ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासा करने पर पांच हज़ार रुपये इनाम देने की घोषणा की।