Apprentice recruitment: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 400 पदों पर भर्ती , ऐसे करें आवेदन

बाबर खान
हरिद्वार
03 अगस्त 2024

युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(IOCL) में 400 पदों पर भर्ती  निकली है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने- 400 तकनीशियन/स्नातक/ट्रेड अपरेंटिस पोस्ट के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। अधिक जानकारी के लिए बेरोजगार युवा विभाग की वेबसाइट https://iocl.com/पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आरक्षण की बात की जाए तो (यूआर-192, ईडब्ल्यूएस-37, एससी-56, एसटी-12, ओबीसी-103, पीडब्ल्यूबीडी-08) लोगों का चयन होना है जिसके लिए विभाग ने अपरेंटिस नियमों के अनुसार प्रति माह वेतन सुनिश्चित किया जाएगा।

ट्रेड अपरेंटिस उम्मीदवार के पास मैट्रिक के साथ संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि का आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए तथा तकनीशियन अपरेंटिस उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंजीनियरिंग (संबंधित क्षेत्र में) में 3 साल का नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए और स्नातक अपरेंटिस उम्मीदवार के पास 12वीं / बीए / बी.कॉम / बी.एससी / बीबीए होना चाहिए।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए IOCL की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/ के माध्यम से 02.08.2024 से 19.08.2024 तक आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार पर आधारित होगा।
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 02-अगस्त-2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19-अगस्त-2024।

ऐसे आवेदन कैसे करें-

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में 400 पदों पर भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद करियर के बटन पर क्लिक करना है।
  • वहां पर नोटिफिकेशन दिया गया है उसमें उपलब्ध जानकारी चेक करें।
  • उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करना है।
  • मांगी गई संपूर्ण जानकारी दस्तावेजों से संबंधित अपलोड करनी है।

आवेदन पूर्ण रूप से भर लेने के बाद सबमिट कर देने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल ले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here