बाबर खान, हरिद्वार 11 दिसम्बर 2024।
हरिद्वार पुलिस व STF देहरादून की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। 02 माह पूर्व रात्रि गश्त में तैनात होम गार्ड के सर पर लोहे की रोड से जानलेवा हमला कर फरार हुए दो बदमाशों में से एक को पुलिस व STF की टीम ने सुरागसी कर दबोच लिया। फरारी के चलते आरोपियों पर ₹50000 के घोषित हुआ था।
बीते 14 अक्टूबर की रात को कोतवाली रानीपुर के क्षेत्र शिवालिक नगर रात्री गश्त मे तैनात हेड कॉन्स्टेबल 347 कुन्दन सिंह व होमगार्ड विक्रम सिंह तैनात था। रात्रि समय करीब 3.30 दोनो को चिन्मय चौक से की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा व लाल रंग की स्कूटी को चैक करने के लिए रोका दोनों कर्मचारी दोनों अज्ञात व्यक्तियो से पूछताछ करते हुए दोनों अज्ञात की फोटो तथा आधार कार्ड की फोटो मोबाईल में खीचने लगे। पकडे जाने के डर से दोनों अज्ञात ने पुलिसकर्मीयों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। जिससे होम गार्ड घायल होकर नीचे गिर गया था पुलिस वाले का मोबाईल लूटकर चोरी का ई- रिक्शा छोडकर मौके से स्कूटी लेकर फरार गये थे।
इस प्रकार दोनों अज्ञात चोरों पर 15.10.2024 को वादी मुकदमा राजेन्द्र सिंह पुत्र मिश्रीलाल नि0 म0न0 18 टिबडी रानीपुर हरिद्वार के ई-रिक्शा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तथा पुलिस कर्मियो के साथ चैकिंग के दौरान की गयी वारदात के सम्बन्ध मे कोतवाली रानीपुर पर हे0का0 347 कुन्दन सिंह द्वारा मुकदमा दर्ज कराए गये ।
घटना के खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार ने अभियुक्तो की तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये व लगातार फरार रहने पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 50000/-रू (50 हजार रुपए) का ईनाम घोषित किया गया। अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी के लिए श्रीमान ASP महोदय सदर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा टीम गठित कर ठोस सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरों का जांच करते हुये बीते कल STF देहरादून व रानीपुर पुलिस टीम व CIU हरिद्वार के तकनीकी सहयोग से संयुक्त टीम ने सटीक सूचना पर मोहल्ला कडच्छ से अभियुक्त अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना- मण्डावली जनपद बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष को उसके जुर्म धारा से अवगत कराकर रात्रि समय 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है व प्रकाश मे आये इसके साथी 50000/- रू के ईनामी कुख्यात अपराधी साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त अंशुल ने पूछताछ में बताया कि कक्षा 02 तक पढा हू पिता खेम सिंह की मृत्यु के बाद गलत संगत मे पड गया। साबिर से मेरी पिछले कई सालों से दोस्ती है। हम दोनों शराब पीने व अन्य नशा करने के आदी हैं। हम साथ मे नशा करते थे। मुझे कम पढा लिखा होने के कारण कहीं काम नही मिल रहा था। मैने कुछ समय सिडकुल मे काम किया लेकिन वहां पर अच्छी तनखाह न मिलने के कारण मैने वहां काम छोड़ दिया था। फिर मैं साबिर के साथ रहने लगा उसने मुझे कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने की बात बताई साबिर को भी अपने उपर लगे केसो को लड़ने के लिये पैसो की जरूरत रहती थी । मैं उसके साथ रहकर नशा करने के लिये तथा लालच मे आकर छोटी मोटी चोरियां करने लगा। इस दौरान हम कभी पकड़े नही गये। दिनांक 14/10/2024 की रात को मैं अपने दोस्त साबिर के साथ स्कूटी से अहबाब नगर से टिबड़ी गये वहां से हमने एक ई रिक्शा जो घर के बाहर खड़ा था चोरी किया तथा उसको चोरी कर हम दोनो उसी रात को बी0एच0ई0एल0 होते हुये शिवालिक नगर पहुंचे इस दौरान स्कूटी साबिर चला रहा था तथा मैं चोरी का ई रिक्शा चला रहा था। जब हम दोनो शिवालिक नगर से देवनगर सिडकुल की तरफ एक कच्चे रास्ते पर जा रहे थे तो तभी हम पर शक होने पर दो पुलिस वाले मोटरसाइकिल से हमारे पीछे लगे तथा उनके द्वारा पीछे से आकर आवाज देकर देवनगर के पास हमे रोका और वे हमसे पूछताछ करते हुये कागज दिखाने को कहने लगे तथा उनमे से एक ने मेरी व मेरे आधार कार्ड की फोटो भी खिंची और हमे थाने ले जाने की बात करने लगे इतने मे साबिर को लगा कि हमारी पहचान हो जायेगी और हम पकड़े जायेगे तो उसने अचानक स्कूटी की डिक्की मे पहले से रखी लोहे की राड जो हमने पकड़े जाने पर अपने बचाव के लिये रखी होती थी को निकालकर एक पुलिस वाले के सिर पर वार कर दिया जिसने हेलमेट पहना था उसके बाद साबिर ने दूसरे पुलिस वाले के सिर व चेहरे पर हमला किया इस पर मैने भी साबिर का साथ देने के लिये दोनो पुलिस वालो पर हमला कर दिया जिनमे से एक पुलिस वाला हमारे हमले मे लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया था इसी दौरान हमने उस पुलिस वाले की जेब से उसका फोन लूट लिया क्योकि उस मोबाइल मे उसने मेरी तथा मेरे आधार कार्ड की फोटो खिंची थी तथा फिर हम दूसरे पुलिस वाले को मारने दौड़े व उस पर भी पथराव किया साबिर उसके पीछे लोहे की राड लेकर दौड़ा फिर उसके शोर मचाने पर हम दोनो पकड़े जाने के डर से चोरी का ई रिक्शा वही छोड़कर स्कूटी से भाग गये।
अभियुक्त की निशादेही पर आज देवनगर के एक स्थान से घटना मे प्रयुक्त लोहे की रॉड को बरामद किया गया है ।
पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर, हे0का0 262 जितेन्द्र चौधरी कोतवाली रानीपुर, का0 1114 संजय रावत कोतवाली रानीपुर, का0 1158 राजेन्द्र रौतेला कोतवाली रानीपुर व STF टीम देहरादून से
निरीक्षक अब्दूल कलाम, STF टीम देहरादून, उ0नि0 विद्या दत्त जोशी, STF टीम देहरादून, हे0का0 संजय, STF टीम देहरादून, का0 मोहन असवाल, STF टीम देहरादून और CIU टीम हरिद्वार से निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली, प्रभारी SOG हरिद्वार मय टीम शामिल रहे।