चंपावत। चंपावत में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां बीजेपी के एक नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। पूरे मामले में चंपावत कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। नाबालिग की मां ने गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस मामले की जांच की कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार चंपावत ब्लॉक के एक गांव की नाबालिग लड़की को लंबे समय से बहला-फुसला कर हवस का शिकार बनाने का आरोप लगा है। बताया गया कि आरोपी गांव की नाबालिग से कई माह से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता की मां की तहरीर पर यौन अपराधों की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नाबालिग का चिकित्सा परीक्षण कराया गया है। आरोपी फिलहाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। आरोपी नेता पर इससे पूर्व भी मारपीट का एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी मंडल स्तर का नेता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।