52 जोड़ों ने लिए एक साथ लिए फेरे

दूल्हा-दुल्हन।

देहरादून। 52 couples took rounds together जिस पल का इंतजार था आखिर वो आ ही गया। जब 52 जोड़ो ने एक साथ फेरे लिए तो हर किसी के हाथ उनको आशीर्वाद देने के लिए बढ़ गए, मौका था श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से किये  गए विवाह समारोह का। इस मौके पर सांसद नरेश बंसल ने एक लाख तो विधायक खजान दास ने पचास हजार रुपए धनराशि देने की घोषणा की।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री व्यस्तता के चलते नहीं आ पाए, ऐसे में बतौर प्रतिनिधि उनको कार्यक्रम में भेजा गया। उन्होंने कहा की समिति की ओर से छोटे स्वरूप में की गई ये शुरुआत आज बड़ा रूप ले चुकी हैं। इनसे सभी को सीख लेनी चाहिए कि बेटियां बोझ नहीं जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी वर वधु को आशीर्वाद दिया।

साथ ही समिति को इस तरह के आयोजन के लिए एक लाख की धनराशि देने की घोषणा की। साथ ही सबसे अयोध्या चलने का आह्वान किया। अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि जो उल्लास आज यहां आयोजको की आंखों में है, वो वाकई तारीफ के काबिल है। उन्होंने नए जोड़ो को कहा कि इस संगठन को कभी मत भूलिएगा।

विधायक खजानदास ने आयोजको को बधाई देते हुए 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने समिति को इस आयोजन की बधाई दी। वहीं समिति की ओर से इन 52 निर्धन कन्याओं के विवाह को लेकर शुक्रवार से भव्य आयोजन शुरू हो चुके थे। इसके तहत पहले दिन संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ किया गया।

शनिवार को कालिका मार्ग स्थित कालिका मंदिर से बारात की निकली, जो रात्रि विश्राम के बाद रविवार को हिंदू इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड स्थित पांडाल में  पहुंची। जहां धूमधाम से कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। श्री श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया पहली बार समिति की ओर से दूल्हों की घुड़ चढ़ी एक दिन पहले करवाई गई थी।  इसके साथ ही राजस्थानी ग्रुप, बैंड और ढोल नगाड़े भी थे, जिन पर सब जमकर झूमे। बताया कि इन सभी आयोजनों में इस बार उत्तराखंड की नौनी सोसायटी का विशेष सहयोग मिल रहा है।

समिति के मुख्य संरक्षक श्रवण वर्मा ने बताया कि रविवार को स्वागत बारात, राजस्थानी नृत्य के साथ ही 52 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। मंच संचालन सचिन गुप्ता ने किया। इस मौके पर रामकुमार गुप्ता, अनिल गोयल, ओपी गुप्ता, संजय अग्रवाल, चंद्रेश अरोड़ा, मनोज खंडेलवाल, लालचंद शर्मा, पंकज बिजलवान आदि ने विशेष सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here