खुलासा: आपसी रंजिश के चलते पूर्व BDC मेंबर को फंसाने प्लान, पुलिस ने किया नाकाम

जैनुल अंसारी,
हरिद्वार/थाना पथरी
21 दिसम्बर 2024।

 

हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र में हुई एक गोलीकांड की घटना का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना की सच्चाई सामने लाकर दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है। आपसी रंजिश के चलते पूर्व BDC मेंबर को फंसाने के षड़यंत्र के तहत शिकायतकर्ता ने अपने परिचित से खुद के घर पर चलवाई गोली थी। पुलिस ने फ़ायरिंग करने के आरोपी नाबालिग को संरक्षण में लेकर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है।षड्यंत्रकर्ता व अन्य की तलाश जारी है।

क्या थी घटना

बीते 28 नवंबर की रात्रि में पुरुषोत्तम पुत्र चंद्रपाल निवासी बिशनपुर कुंडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार ने सीसीआर रुड़की को सूचना दी कि मेरे घर पर दो बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी है फायरिंग के छर्रे मुझको भी लगे हैं जल्दी कार्रवाई करें।

सूचना मिलते ही थाना पथरी पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली गई तत्पश्चात आसपास के लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सभी प्रकार से घटना के सम्बन्ध में जानकारी कर कॉलर से भी कई प्रश्न किए गए जिनका जवाब कॉलर के पास नहीं था। घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज करने के लिए पथरी पुलिस ने कई दिन तक कॉलर को कई बार थाने बुलाया गया परंतु कॉलर के थाने न आने पर पथरी पुलिस ने मामले का स्वयं संज्ञान लेकर दिनांक 03/12/24 को अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

कॉलर पुरुषोत्तम साजिश के तहत घर पर फायरिंग का वीडियो उच्चाधिकारीगणों व अन्य व्हाट्सएप ग्रुप में डाल कर पथरी पुलिस पर कार्यवाही न करने का लगातार आरोप लगाया जा रहा था।

जाँच में सामने आए नाबालिग ने खोला घटना का राज

दौराने विवेचना कई संदिग्धों से पूछताछ, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए प्रकाश में आए नाबालिग से पूछताछ पर गोलीकांड की घटना से पर्दा उठा।

कॉलर पुरूषोतम का अपने पड़ोसी पूर्व बीडीसी मेंबर तेलूराम से पिछले लगभग 4 वर्षों से आपसी रंजिश चल रही है जिसके चलते तेलूराम को हत्या के प्रयास मामले में फंसाने के लिए अपने परिचित दरगाहपुर लक्सर निवासी नाबालिग से खुद के घर पर फायरिंग करवाई और पुलिस को गुमराह कर सारा आरोप पड़ोसी तेलूराम के माथे गढ़ दिया।

तेलूराम व पुरूषोतम के बीच क्या थी पुरानी रंजिश

कुछ साल पूर्व पुरूषोतम के पिताजी चंद्रपाल ने तेलूराम को कुछ बीघा जमीन बेची लेकिन उसी बीच चंद्रपाल की मृत्यु हो गई। अचानक हुई मृत्यु से पुरुषोत्तम के मन में लालच आ गया। बेची हुई जमीन तेलूराम को न देनी पड़े इसलिए पुरूषोतम ने तेलूराम के विरुद्ध अपने पिता चंद्रपाल को जहर देकर मार देने संबंधी मुकदमा थाना पथरी में दर्ज कराया जो विवेचना उपरांत सही नहीं पाया गया। तब से ही पुरूषोतम द्वारा तेलूराम को फंसाने के लिए रोज नए नए प्लान बनाए जाते रहे हैं।

वहीं उपरोक्त गोलीकांड की घटना की जांच में आरोपी नाबालिग व पुरुषोत्तम का घटना वाले दिन “दोनों के बीच कई बार बात होना” पाया गया।

नाबालिग की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया। दिनांक 28 नवंबर को मोटरसाइकिल से फायर की घटना में उक्त नाबालिग द्वारा ही मोटरसाइकिल चलाई जा रही थी।

घटना के मास्टरमाइंड पुरूषोतम पुत्र चंद्रपाल निवासी बिशनपुर कुंडी पथरी एवं मोटरसाइकिल के पीछे बैठे एक अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here