बाबर खान, हरिद्वार 17 दिसम्बर 2024।
विज्ञापन
हरिद्वार जनपद में दिन प्रतिदिन क्राइम लगातार बढ़ रहा है। हालांकि पुलिस घटना के चंद दिनों या कुछ घंटों बाद ही घटना का खुलासा कर देती है लेकिन आए दिन लगातार क्राइम अपना नया रिकॉर्ड बना रहा है। आज शाम ही थाना सिडकुल के रोशनाबाद औधोगिक क्षेत्र में एक युवक ने युवती पर फायर कर जानलेवा हमला कर दिया। गोली चलने की आवाज सुन मौके पर हड़कंप मच गया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुई युवती को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र रोशनाबाद में शनि मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अचानक एक युवती पर गोली चला दी। गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। गोली मारने के बाद युवक मौके से फरार हो गया।
फायरिंग की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र मेहरा और सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस टीम आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
एसएसपी हरिद्वार परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि एक युवती मीनाक्षी अपने घर पर काम कर रही थी जो मूल रूप से जिला बिजनोर की निवासी हैं। उसकी पहचान के युवक अतुल ने उसके घर आकर युवती को गोली मार दी। आरोपी युवक भी जिला बिजनौर का निवासी है। अब तक घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं हो चल सका है। पुलिस युवती के परिवार और परिचितों से भी पूछताछ कर रही है। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है उसको एम्स ऋषिकेश रेफेर किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हो गई है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।