HRDA के प्रभारी अधिशासी अभियंता ने कराया पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के प्रभारी अधिशासी अभियंता ने एक पत्रकार के खिलाफ अवैध वसूली और फर्जी खबर छापने  के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक HRDA के प्रभारी अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल ने पुलिस को शिकायत में बताया एक मीडियाकर्मी उनके कार्यालय में आकर कई बार रुपयों की मांग कर चुका है। इसी बीच 16 दिसंबर को बहादराबाद क्षेत्र में अवैध निर्माण को सील करने गए थे। वहां एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास पैदल आया और कहा पत्रकार अरुण कश्यप को हर महीने धनराशि देनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो तुम्हारे खिलाफ  खबर प्रकाशित की जाएगी। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई और इनकार कर दिया। आरोप है कि तब फर्जी खबर प्रकाशित कर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिससे विभाग और उनकी छवि धूमिल हुई। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here