नाबालिग को बहला फुसलाकर परचून दुकानदार ने किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने 48 घंटों में किया गिरफ्तार

हरिद्वार
05 दिसम्बर 2024।

 

  • हरिद्वार पुलिस ने 48 घण्टो में धर दबोचा दुष्कर्म का आरोपी
  • बालिका को बहला फुसलाकर घर में ले जाकर किया दुष्कर्म

बीते 03 दिसंबर को एक महिला निवासी भभूतावाला बाग शिवलोक रानीपुर हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पोती उम्र 14 वर्ष घर से सामान लेने पडोस में परचून की दुकान पर गयी थी, जो काफी देर तक वापस नही आयी, जिस पर उनके तलाश की गयी तो उपेन्द्र चौधरी S/O राम रुप चौधरी निवासी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार उम्र 74 वर्ष की परचून की दुकान के अन्दर से उनकी पोती बाहर आयी, जिसने बताया कि उपेन्द्र चौधरी ने उसके साथ गलत काम किया है, जिस पर बालिका के परिजनो ने उपेन्द्र चौधरी से पूछताछ की तो उसने परिजनों के साथ बदतमीजी की गयी ।

महिला की तहरीर पर रानीपुर कोतवाली में पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया ।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये कोतवाली रानीपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर अभियोग में नामजद अभियुक्त उपेन्द्र चौधरी S/O राम रुप चौधरी निवासी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार की ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये आज 05 दिसंबर को भभूतावाला बाग रानीपुर से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई l

अभियुक्त की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, SI प्रियंका इजराल, का0 1365 उदय नेगी, का0 979 कुलदीप, शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here