हरिद्वार/ज्वालापुर
05 दिसंबर 2024।
संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गश्ती पुलिस टीम ने रेलवे अंडरपास निकट लालपुर के पास एक संदिग्ध को घूमते हुए देखा संदिग्ध ने पूछताछ में संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। संदिग्ध ने अपना नाम मुंतज़िर पुत्र नूर मोहम्मद निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस टीम ने संदिग्ध से बरामद नाजायज चाकू को कब्जे में लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।