हरिद्वार पुलिस व प्रशासन की पहल, दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर दी यातायात नियमों की जानकारी

बाबर खान
हरिद्वार
30 नवंबर 2024।

हेलमेट न पहने होने के कारण वाहन दुर्घटना में प्रतिवर्ष हजारों मौतें होती हैं। आमजन को जागरुक करने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीमों ने सड़क पर उतर कर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को यातायात नियमों जानकारी दी गई। डीएम कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एक बड़ी पहल शुरू कर वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किये।



          विज्ञापन



दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट ने पहनने के कारण प्रतिवर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवाते हैं। इन दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को भी गंभीर चोटों का सामना करना पड़ता है। यातायात नियमों की अनदेखी के चलते होने वाली इन सड़क दुर्घटनाओं के प्रति गंभीर रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में आज शनिवार को राजा बिस्कुट चौक पर पुलिस एवं प्रशासन की टीमों ने संयुक्त रुप से जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राहगीरों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने के लाभ बताते हुए नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और डीएम व एसएसपी हरिद्वार ने इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए।

इस दौरान एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा, A.R.T.O. प्रशासन पंकज श्रीवास्तव, A.R.T.O. रश्मि पंत, T.T.O. वरुणा सैनी, टीआई हरिद्वार सुशील कुमार सहित विभिन्न पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here