बाबर खान, हरिद्वार 27 नवंबर 2024।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की औचक छापेमारी से नगर निगम कार्यालय में खलबली मच गई। आज बुधवार सुबह तकरीबन 10:15 बजे जिला अधिकारी ने नगर निगम कार्यालय पहुँचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 73 अधिकारी व कर्मचारी गैरहाजिर मिले।
अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोका जाएगा, रूटीन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नही- जिलाधिकारी
हरिद्वार
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का कुछ देर इंतजार करने के बाद कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित सभी कार्मिकों का वेतन रोकने और उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सूचना का अधिकार से संबंधित पटल की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि रजिस्टर अपडेट नहीं था और प्रविष्टियां अधूरी थीं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रजिस्टर को तत्काल अपडेट किया जाए और सभी प्रविष्टियां सही ढंग से दर्ज की जाएं। इसके साथ ही, उन्होंने विभिन्न पत्रावलियों की स्थिति का भी जायजा लिया और इन्हें सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के फील्ड कार्मिकों की कार्यप्रणाली पर भी सख्त निगरानी रखने और शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश जारी किए।