जानकारी के अनुसार, अनुज कुमार सैनी पुत्र रमेशचंद सैनी निवासी सुमननगर, वीआईपी काॅलोनी रानीपुर ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत देकर बताया कि उसने विकास चौधरी निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश हाल निकट शिव मंदिर सुमननगर को 15 लाख रुपये पार्टनरशिप में कार्य करने के लिए दिए थे। उसकी 20 प्रतिशत की पार्टनरशिप थी। विकास चौधरी ने उसे एक चेक एग्रीमेंट दिया था। उसमें उसके व अपने हस्ताक्षर कराकर नोटरी कराकर लाने की बात कही। उस वक्त विश्वास कर हस्ताक्षर कर दिए। बाद में उसे एग्रीमेंट दे दिया। विकास चौधरी ने व्हाट्सप के माध्यम से उसके पार्टनरशिप के मद में दिए गए पैसों में 20 लाख 25 हजार 428 रुपये देने कबूल किए।
विज्ञापन
आरोप है कि अब विकास चौधरी ने पैसे देने से मना कर दिया। और जो दो एग्रीमेंट उसे दिए गए थे, वह भी फर्जी निकले। उसमें नोटरी अधिवक्ता के रजिस्टर में साइन ही नहीं हैं। आरोप है कि विकास चौधरी ने कूटरचना कर फर्जी एग्रीमेंट उसे देकर पैसे हड़प लिए हैं।
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।