जैनुल अंसारी हरिद्वार/श्यामपुर 21 नवंबर 2024।
हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र में नगीना से देहरादून मोटरसाइकिल से स्मैक की खेप ले जा रहे एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से करीब 10 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई।
हम एक-एक कर सभी नशे का धंधा करने वालों को जेल भेजेंगे : एसएसपी हरिद्वार
माननीय मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशामुक्त करने व नशा तस्करों की लगाम कसने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मातहतों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं एवं समय-समय पर ली जाने वाली मीटिंग में भी इस संदर्भ में चर्चा होती है।
गुमशुदगी सूचना
नशा तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने कल दिनांक 20-11-2024 को पूरे जनपद में कप्तान के आदेश पर रोजाना की जा रही बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों, संदिग्धों की नियमित चैकिंग के दौरान चण्डीघाट क्षेत्र से नीलेश्वर मंदिर के पास हाईवे से 01 संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल सवार शांतनु कुमार सैनी पुत्र स्व0 राजेन्द्र कुमार सैनी निवासी जीतपुर पडली, नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष को पकड़ा गया। तलाशी में उसके कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। जिसकी बाजारू कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
श्यामपुर पुलिस द्वारा नशा तस्कर शांतनु कुमार से की गई पूछताछ में सामने आया कि ये खेप उसने नगीना निवासी राहुल चौधरी से ली थी और सप्लाई देने देहरादून जा रहा था।
बरामदगी के आधार पर थाना श्यामपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट की गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है और तस्करी में प्रयुक्त apache मोटरसाइकिल बिना नंबर की जब्त कर ली गयी। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
ड्रग पैडलर का खंगाला जा रहा डाटा–
पुलिस द्वारा अब तक की गई पड़ताल में बतौर सप्लायर राहुल चौधरी पुत्र जोगिंदर निवासी नेमतपुर पोस्ट जौनपुर पडली थाना किरतपुर जिला बिजनौर का नाम सामने आया है। जिसको भीम आर्मी का जिला महासचिव बताया जा रहा है। दर्ज मुकदमें में राहुल चौधरी को वांछित के तौर पर नामजद कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
वांछित का अपराधिक इतिहास-
अभियुक्त राहुल चौधरी पुत्र जोगिंदर निवासी नेमतपुर पोस्ट जौनपुर पाडली थाना किरतपुर जिला बिजनौर पर (1) मु. अ. स. 134/2020 धारा 8/21/60/29 NDPS एक्ट व 188,270 IPC थाना श्यामपुर (उस वक्त अभियुक्त राहुल के कब्जे से 602 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपए है)
(2) मु. अ. स. 211/22 धारा 8/21/27/60 NDPS act PS रायपुर देहरादून (लगभग 100 ग्राम स्मैक अनुमानित कीमत 1 करोड़)
(3) मु. अ. स. 420/19 धारा 307 IPC PS नगीना
(4) मु. अ. स. 458/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट ps नगीना
पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उ0नि0 विक्रम सिह बिष्ट, हे0का0 अनिल कुमार, का0 अनिल रावत शामिल रहे।