हरिद्वार 10 नवंबर 2024।
सिडकुल थाना क्षेत्र में कंपनी से लौट रहे दो सगे भाइयों को रास्ते में रोककर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हुसनैन निवासी ग्राम हजाराग्रंट ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र गालिब व तालिब सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। उनके साथ गांव का ही दानिश भी काम करता है। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे तीनों कंपनी से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते मे खाले के पास सड़क पर ही गांव के रिहान ने 10-15 युवकों के साथ उन्हें रोक लिया। गालिब व तालिब से गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडों से उन्हें बुरी तरह पीटा। दोनों ने भाइयों ने भागकर अपनी जान बचाई। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।