अल्मोड़ा 04 नवंबर 2024
उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा में एक भीषण सड़क हादसे की दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां एक बस अनियंत्रित होकर सैकड़ों फ़ीट गहरी खाई में गिर जाने से हुए हादसे में 36 लोगों की मौत हो गयी। SDRF व स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य मे जुटी हुई है।
आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 36 लोंगो की मौत हो गई है। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। 20 से अधिक घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि बस में 55-60 लोग सवार थे। हादसा अल्मोड़ा जिले के मारचूला क्षेत्र में कूपी गांव के पास हुआ। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा ड्राइवर के लालच और अफसरों की लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस जांच में हादसे के कई कारण सामने आए हैं। इसलिए मुख्यमंत्री ने 2 अफसरों को सस्पेंड भी कर दिया है और हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
https://x.com/pushkardhami/status/1853337549437309276?s=19
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे पर शोक जताया और मरने वालों के साथ-साथ घायलों के लिए भी आर्थिक मदद का ऐलान किया।
जानकारी के अनुसार, बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी जो किनाथ से रामनगर जाने के लिए निकली थी, बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। दिवाली की छुट्टियों के बाद लोग वापसी कर रहे थे, इस वजह से ड्राइवर ने ज्यादा सवारियां बस में बिठा रखी थीं। ओवरलोडिंग के कारण बस का बैलेंस बिगड़ कर सैकड़ो फीट गहरी खाई में गिर गई। बस नदी से करीब 10 फीट पहले खड़े एक पेड़ में फंसकर रुक गई, अन्यथा बस नदी में समा जाती।
https://x.com/pushkardhami/status/1853344467803373601?s=08
अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल के अनुसार, हादसे करीब साढ़े 8 बजे हुए। बस सवारियों से खचाखच भरी थी, इस वजह से बैलेंस बिगड़ा और हादसा हुआ। बस में ज्यादातर स्थानीय लोग थे, जो दिवाली मनाकर अपने पैतृक गांव लौट रहे थे। अल्मोड़ा SP और नैनीताल पुलिस फोर्स भी मदद करने मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में पता चला कि बस कंडम हालत में थी, इस वजह से भी ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया। CM पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के ARTO प्रवर्तन को सस्पेंड करने का आदेश दिया है, क्योंकि कंडम बस और ओवरलोडिंग पर एक्शन नहीं लिया गया। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने का आदेश भी है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त को हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश मिले हैं। हादसे में 28 लोगों की मौके पर जान चली गई थी। 8 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
गंभीर रूप से 4 घायलों को एयरलिफ्ट किया गया। 03 घायलों को एम्स ऋषिकेश और एक घायल को इलाज के लिए सुशील तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया। सीएम धामी ने दिल्ली के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर पंतनगर एयरपोर्ट पहुँचकर घटना स्थल पर पहुंचे और शोकाकुल परिवारों का ढांढस बंधाया। अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और अधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।