हरिद्वार/मंगलौर
03 नवंबर 2024
मंगलौर क्षेत्र से एक महिला घर से बिना बताए नौकरी करने के बहाने बच्ची को लेकर घर से गयी थी। पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए महिला को आगरा से खोजकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दिनांक 23.10.2024 को मंगलौर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली मंगलौर आकार स्वयं की पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई उसकी पत्नी को अपने मायके से ससुराल आना था पर वह अभी तक वहाँ नहीं पहुँची जिसके साथ उसकी एक लड़की भी है। घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा टीम गठित की गयी l
गुमशुदा महिला का मोबाइल लगातार फोन स्विच ऑफ आने के कारण गुमशुदा की तलाश करने में काफ़ी परेशानी उत्पन्न हो रही थी पुलिस टीम लगातार अपनी टेक्निकल टीम की मदद ले रही थी
गुमशुदा महिला का फ़ोन कुछ मिनटों के लिए ऑन हुआ तो पुलिस को महिला के फोन के लोकेशन आगरा होने की जानकारी मिली। जानकारी पर तुरंत पुलिस टीम आगरा रवाना हुई जिसके फल स्वरुप गुमशुदा महिला व उसकी बच्ची के साथ सकुशल बरामद किया पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गुमशुदा महिला नौकरी करने के लिए आगरा गई थी।
वादी ने अपनी पत्नी व बच्ची को सकुशल पाकर हरिद्वार पुलिस को धन्यवाद अदा किया।
पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक मनोज कठैत
2- कांस्टेबल 857 उत्तम
3- महिला कांस्टेबल मीना