नैनीताल 29 अक्टूबर 2024।
नैनीताल जिले के रामनगर के क्षेत्र गुल्लरघट्टी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 लोग एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि अधिकांश लोग एक युवती के साथ संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि युवती के संपर्क में आए और लोग भी एचआईवी संक्रमित हो सकते हैं। युवती के संपर्क में आये शादीशुदा कई लोगों की पत्नियां भी पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एचआईवी संक्रमित लोगों की काउंसलिंग शुरू कर दी है।
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में पिछले 4 सालों में एचआईवी पॉजिटिव के 75 मामले सामने आए हैं, लेकिन इस साल अप्रैल महीने से लेकर अभी तक एचआईवी संक्रमित 19 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया है कि इस साल एचआईवी पॉजिटिव युवा ज्यादा हैं।
बताया जा रहा है कि एचआईवी पॉजिटिव ज्यादातर लोग एक युवती के संपर्क में आए हैं। किशोरी को स्मैक की लत है। युवती नशे की पूर्ति के लिए रुपयों के लालच मे युवकों को अपनी ओर आकर्षित करती थी। युवकों ने भी ड्रग्स का लालच देकर उसके साथ संबंध बनाये हैं। तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद युवकों के होश उड़े हुए हैं।
काउंसलर की पूछताछ के दौरान केवल इसी युवती का नाम सामने आया, जिससे स्पष्ट हुआ कि रामनगर क्षेत्र में एक युवती की वजह से ज्यादातर लोग एचआईवी संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की शुरुआती जांच में सामने आया कई शादीशुदा लोगों ने भी किशोरी के साथ संबंध बनाए है। इस वजह से उनकी पत्नियां भी संक्रमित हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लोगों और उनके संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है एचआईवी संक्रमितों की संख्या बढ़ भी सकती है।
सम्मानित पाठकों को IQ news टीम की ओर से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं