हरिद्वार/थाना खानपुर 23अक्टूबर 2024।
खानपुर ब्लॉक क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग कर अशांति फैलाने के आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आकर एक व्यक्ति हुआ था।
थाना खानपुर पर दिनांक 21-10-24 को शिकायतकर्ता रामसिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम कुड़ी नेतवाला कोतवाली लक्सर ने तहरीर देकर दिनांक 20-10-2024 को उनके पुत्र व उसके साथी पर कुछ लोगों ने देशी तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है। मामले की गम्भीरता देखते हुए उच्च अधिकारीगण को मामले से अवगत करवाकर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश /गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर मुखबिर मामूर किए।
गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी व सटीक जानकारी पर बीती रात को थाना खानपुर पुलिस ने फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी अंकुल पुत्र राजबीर निवासी चन्द्रपुरी थाना खानपुर जनपद हरिद्वार को प्रहलादपुर अनाज मंडी के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा(315 बोर) व एक जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया।
गिरफ्तारी में पुलिस टीम में निरीक्षक रविन्द्र शाह थानाध्यक्ष खानपुर, उ0नि0 समीप पाण्डे चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर, कानि0 135 अरविन्द सिंह रावत, कानि0 216 सुमित सिंह शामिल रहे।