एक महिला सहित छः नशा तस्करों को दबोचा, 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

हरिद्वार/लक्सर
23 अक्टूबर2024।

नशा तस्करो पर कड़ा प्रहार करते हुए हरिद्वार पुलिस टीम ने छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब के धंधे में संलिप्त एक महिला सहित 06 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने के लिये जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।

प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर क्षेत्र में एक्टिव किया गया ।

गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर जगह-जगह छापेमारी कर 06 शराब तस्कर को लक्सर क्षेत्र से कुल 90 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।

अवैध शराब के साथ पकडे गये व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
1-महिला निवासी ग्राम पीतपुर, कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
2-असगर पुत्र बारू निवासी भिक्कमपुर जीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
3-पीन्टू पुत्र मेघराज निवासी पीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
4-पीनवा पुत्र बलदेवा निवासी पीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
5-सचिन पुत्र पप्पू निवासी ग्राम पीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
6-अमित पुत्र महेन्द्र निवासी पीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

पुलिस टीम में उ०नि० नरेन्द्र सिंह, हे०कानि० शूरवीर सिंह, हे०कानि० मोहन खोलिया, सन्दीप रावत, कानि० सौदीश कुमार, कानि० कपिल चौहान, कानि० नत्थी सिंह, कानि० वीरेन्द्र, होमगार्ड आजाद सिह, होमगार्ड रजनीश शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here