विमान में बम की सूचना से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्तों ने विमान की ली तलाशी, दूसरी फ्लाइट की डाइवर्ट

देहरादून
15 अक्टूबर 2024।

देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक विमान में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और बम निरोधक दल ने विमान को घेर लिया। एयरपोर्ट पर डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंची। कई घंटे तक इस विमान की तलाशी ली गई।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात CISF को एक्स(X) हैंडल पर अमृतसर से देहरादून पहुँचने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। यह फ्लाइट शाम करीब 4:30 बजे अमृतसर से देहरादून पहुंची थी। इस फ्लाइट के देहरादून पहुंचते ही सुरक्षा एजेंसियों ने इसे घेर लिया। आनन-फानन सभी 32 पैसेंजर को नीचे उतरा गया। जिसके बाद विमान को वाहन से खींचकर एयरपोर्ट टर्मिनल से लगभग तीन किलोमीटर दूर रनवे की शुरुआत में ले जाया गया। जहां सीआईएसएफ उत्तराखंड पुलिस और बम निरोधक दल ने विमान की तलाशी ली। इस दौरान एयरपोर्ट पर हड़कंप की स्थिति बनी रही।




           विज्ञापन

हमारे यहाँ हर प्रकार के सैकेंड हैंड📱मोबाइल फोन खरीदे और बेचे जाते है और एक्सचेंज भी होते हैं।

नोट- फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है।

आज ही विजिट कीजिये ⬇️⬇️⬇️

MOBILE मण्डी 
 शिवालिक पेट्रोल पम्प 
 नियर ज्वालापुर इंटर कॉलेज 
 ज्वालापुर,हरिद्वार 
📲 9045246567, 8077622771



देहरादून एयरपोर्ट पर जिस वक्त एलाइंस एयर के विमान में बम की सूचना मिली। उस वक्त अन्य शहरों से देहरादून आनेवाली फ्लाइट्स को को डायवर्ट कर एयरपोर्ट पर जीरो जोन कर दिया गया और एयरपोर्ट पर यात्रियों को भी अंदर ही रोक दिया गया।

पुलिस के अनुसार कोतवाली डोईवाला पर श्री NPS मुंग पुत्र श्री NGK थंग (उप-कमाण्डेट/कासो) CISF यूनिट ASG देहरादून(जौलीग्रान्ट) द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15.10.2024 को “X” हैंडल पर एक फ्लाइट में बम होने की फर्जी/ भ्रामक पोस्ट अपलोड की गयी, उक्त पोस्ट के तथ्यों की जाँच करने पर पोस्ट फर्जी व भ्रमक पायी गयी है । वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0 304/24 धारा 132/351(3)/353(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम जाँच में जुट गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here