हरिद्वार पुलिस ने स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को किया जागरुक

हरिद्वार/लक्सर,
दिनांक 06.10.2024

हरिद्वार पुलिस ने स्कूलों में जाकर छात्र/छात्राओं को नशे के नुकसान के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के अपराध व साईबर धोखाधड़ी के सम्बन्ध में जागरूक किया।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “नशा मुक्ति देवभूमि अभियान को साकार करने के लिये जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (स्मैक/ चरस/ गांजा व अवैध शराब आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक 06.10.2024 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत जमदग्नि कॉलेज सुल्तानपुर रोड लक्सर में जाकर छात्र छात्राओं के साथ पुलिस पाठशाला आयोजित कर नशे से दूर रहने एवं नशे से होने वाली घातक बीमारियों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया एवं अपने-अपने सभी छात्रों को परिजनों एवं गांव वासियों को जागरुक करने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को नये कानून, महिला अपराध, बाल अपराध व आत्मरक्षा साइवर धोखाधड़ी व साइवर अपराधो से बचने के तरीके से भलि भांति जागरुक किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here