बाबर खान हरिद्वार/पिरान कलियर 04 अक्टूबर 2024।
पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से मुस्लिम समाज के लोगो में आक्रोश भरा हुआ है। जिसको लेकर प्रदेश में कई जगह धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश के डासना निवासी नरसिंहानंद द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अनैतिक टिप्पणी की गई है। मुस्लिम समाज द्वारा यति नरसिंहानंद खिलाफ के कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब को लेकर यती नरसिंहानंद द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में रुड़की में सिविल लाइन स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर मुस्लिम समाज ने पुतला फूंक अपना रोष व्यक्त किया गया।
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर नैयर काजमी तथा मौलाना अरशद कासमी के नेतृत्व में बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर नरसिंहानंद के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की तथा देश का सौहार्द बिगड़ने व मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। डॉक्टर नैयर काजमी ने कहा कि यति नरसिंहानंद लगातार गलत बयान बाजी कर रहे हैं, जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद स्थित हिंदी भवन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब तथा मुसलमानों के शिक्षण संस्थानों के बारे में विवादित बयान दिया है, जिससे समाज में दुर्भावना उत्पन्न हो रही है। उन्होंने मांग की कि मुस्लिम समुदाय के धार्मिक भावनाओं
को दृष्टिगत रखते
हुए नरसिंहानंद के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तारी अमल में लाई जाए।
वहीं हरिद्वार की कोतवाली ज्वालापुर में आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) के जिला अध्यक्ष राशिद अली ने लिखित तहरीर देकर इस्लाम धर्म व पैगम्बर रसूल सल्ल० की शान में गुस्ताखी करके देश के करोडो मुसलमानो की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले यति नरसिहानंद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ साथ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
यति नरसिहानंद द्वारा पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्ल० की शान में फिर से गुस्ताखी की गयी है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यति नरसिहानंद द्वारा बार बार इस्लाम धर्म व पैगम्बर रसूल सल्ल॰की शान में गुस्ताखी की जा रही है पूर्व में भी यति नरसिहानंद द्वारा पैगम्बर रसूल सल्ल॰की शान में गुस्ताखी की गयी थी जिसमें माननीय न्यायालय के आदेश पर यति नरसिहानंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा गया था, यति नरसिहानंद को माननीय न्यायालय द्वारा इसी शर्त पर जमानत प्रदान की गयी थी कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखेगा धर्म सम्प्रदाय के खिलाफ जबान पर लगाम लगाकर रखेगा लेकिन यति नरसिहानंद द्वारा लोकतंत्र व न्यायपालिका का भी बार बार मज़ाक उड़ाया जा रहा है उक्त यति नरसिहानंद लगातार अराजकता फैलाना चाह रहा है ताकि देश के अंदर धार्मिक उन्माद फैले इसलिए बार बार लोकतांत्रिक व्यवस्था व न्यायपालिका को ताख पर रख रहा है तथा आए दिन इस्लाम धर्म को निशाना बना रहा है जो लोकतांत्रिक व कानून व्यवस्था के लिए अच्छा संकेत नहीं है देश की लोकतांत्रिक व कानून की व्यवस्था के साथ शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए उक्त यति नरसिहानंद पर सख्त से सख्त संवैधानिक कार्यवाही करते हुए यति नरसिहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
वहीं पथरी थाना क्षेत्र में यति नरसिंहानंद के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में ग्राम धनपुरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पूर्व प्रधान सलीम अहमद के साथ कई लोगों ने फेरुपुर पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि डासना के मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि धार्मिक भावनाएं आहत कर रहे हैं। कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भाईचारा बना रहे।
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
पिरान कलियर में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद पिरान कलियर के उलेमा और दरगाह सज्जादानशीन सहित कस्बे के लोगो ने पीपल चौक पहुंचकर शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने मेन बाजार से होते हुए थानाध्यक्ष कार्यालय पहुंचकर थानाध्यक्ष को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अभद्र टिप्पणी करने वाले नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाले डासना मंदिर के यति नरसिंहानंद सरस्वती ने साल 2022 में हरिद्वार में धर्म संसद में मुस्लिम समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज में बेहद आक्रोश था, हेट स्पीच मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर यति नरसिंहानंद और वसीम रिजवी को जेल भेज दिया था। इसके बाद हरिद्वार न्यायालय ने उनको कुछ शर्तो के साथ जमानत दे दी थी। लेकिन एक बार फिर से महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एक नफरती बयान दिया है। जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के भारी रोष हैं।
इस दौरान उलेमाओं ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने इंसानियत के लिए बड़ी कुर्बानी दी और दुनिया में शांति व भाई चारे का संदेश दिया। सभी धर्मो के लोग मानते भी हैं।उन्होंने कहा कि नरसिंहानंद ने नबी-ए-करीम की शान में गुस्ताखी की है। जिससे पूरा मुस्लिम समाज आहत है और मुस्लिमों में भारी आक्रोश है। उन्होंने मुस्लिम समाज की भावनाओं को संज्ञान में रखते हुए यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।