बाबर खान हरिद्वार/ज्वालापुर 03 अक्टूबर 2024।
हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है और मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सनुब पुत्र नजीर निवासी ग्राम मुंडियाकी कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार बुधवार को देर शाम अपनी बाइक से मंगलौर से झबरेड़ा जाने वाले मार्ग से अपनी ससुराल जा रहा था। जैसे वह गदरजुड्डा गांव के पास पहुंचा, तो सामने की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख घटनास्थल पर राहगीरों व आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने मोहम्मद सनुब को मृत घोषित कर दिया, दूसरे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल अनुज निवासी बिजनौर का उपचार चल रहा है। पुलिस ने सनुब के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
सम्मानित पाठकों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।