बाबर खान हरिद्वार/ज्वालापुर 03 अक्टूबर 2024।
महिला का पीछा कर छेड़छाड़ करना एक मनचले को भारी पड़ गया। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने महिला के घर मे घुसकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया और उसके ऑफिस में जाकर तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी
महिला की लिखित तहरीर पर आरोपी गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड भारामल का घेर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार के द्वारा महिला के घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करना व पीछा कर छेड़छाड़ करने और महिला के ऑफिस में जाकर तोड़फोड़ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना कोतवाली ज्वालापुर पर संबंधित धाराओ में मुकदमा का पंजीकृत किया गया।
नाबालिक व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड भारामल का घेर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार को सेक्टर-02 से गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान मुकदमा में धारा 376 भा0द0वि व 66डी 67,67ए आईटी एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में SI ललिता चुफाल, कांस्टेबल 838 अमित गौड, कांस्टेबल1394 कर्म सिंह चौहान शामिल रहे।