आमखेड़ी हत्या प्रकरण में 25- 25 हजार के 02 ईनामी आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

हरिद्वार/मंगलौर,

30 सितम्बर 2024।

बीते 24 सितम्बर को ग्राम आमखेड़ी में एक जमीनी विवाद को लेकर 02 पक्षों में हुए विवाद में हुई हत्या प्रकरण में मृतक के भाई द्वारा 08 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

जिसमें मंगलौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 05 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा 25- 25 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।

पुलिस टीम के कड़े प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 30/09/24 को घटना में शामिल 01 अभियुक्त आदित्य पुत्र गजेन्द्र निवासी ग्राम आमखेडी थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त भाला के साथ दबोचा गया व घटना में शामिल विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लेते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में शामिल रहे-
1- प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार
2- SSI रफत अली
3- SI रघुवीर रावत
4- SI नवीन नेगी
5- SI नवीन चौहान
6- ASI गजपालराम
7- ASIयोगेन्द्र
8- कांस्टेबल 1480 राजेश देवरानी
9-कॉन्स्टेबल 709 रविन्द्र
10- कांस्टेबल 508 किशन देव
11- कांस्टेबल 1290 अरविन्द
12 महिला कांस्टेबल 1101मधु
13- कांस्टेबल महिपाल सीआईयू रुड़की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here