लिब्बरहेड़ी लूट वारदात का खुलासा, एक महिला सहित चार गिरफ्तार, लूट गया माल बरामद

बाबर खान,
हरिद्वार/मंगलौर
14 सितम्बर 2024।

कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के ग्राम लिब्बरहेड़ी में घर में घुस कर हुई लूट प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। लुटेरों से 14 तोला सोना एवं लगभग 2 किलो चांदी बरामद की। लूट की वारदात का मुख्य आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

जो भी अपराध करेगा, उसका जेल जाना तय है – एसएसपी हरिद्वार

बीते दिनों 7 सितम्बर को कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के ग्राम लिब्बरहेडी निवासी मुकेश कुमार को बन्धक बनाकर घर में लूटपाट करने के सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर मे मुकेश कुमार की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज  कराया कराया गया था।



         विज्ञापन

सभी कंपनियों के सेकेंड हैंड मोबाइल फोन उचित दामों पर उपलब्ध

         MOBILE मंडी               
Adress- petrol pump market 
shop no. 3
near jwalapur railway station
jwalapur-haridwar
mo.8077622771,9045246567


जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा लूट के मुख्य आरोपी मेहराज पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0 को 13 सितम्बर को पुलिस मुठभेड में  गिरफ्तार किया जा चुका है। जिससे लूटी गई कुछ संपत्ति बरामद की जा चुकी थी।

घटना में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों पर काम कर रही पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतागरसी करते हुए घटना मे शांमिल अन्य 04 अभियुक्तों दानिश पुत्र बीरजीस निवासी 40 फुटा रोड दरगाह की कोठी खालापार मुजफ्फरनगर उ0प्र0, रहीश पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0, सादिक पुत्र इन्साफ निवासी ग्राम लिब्बरहडी थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार और महिला निवासी दरगाह शरीफ मृदपाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0 को आज नारसन क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर मुकेश कुमार के घर से लूटी हुई ज्वैलरी व नगदी बरामद माल का विवरण इस प्रकार है-

1- सफेद धातु के कडे-2
2-सफेद धातु के सिक्के-3
3-सफेद धातु की अंगुठी-7
4-सफेत धातु की हाथ की चेैन-1
5 सफेद धातु की पैर के बिच्छुऐ-26 जोडी
6- पीली धातु की अंगुठी-04
7- सफेद धातु के पायजैब- 17
8-सफेद धातु की 38 टुकडी
9- सफेत धातु के 3 पचांगला
10-सफेद धातु के सिर के 02 झुमर
11- पीली धातु का हार-01
12 सफेद धातु का हार-1
13 पीली धातु की पोलिस लगी छुमकी-04
14 पैयजैब के लाँक-10
15-पीली धातु की अंगुठी-4
16 पीली धातु की नाक की नथ-8
17 -पीली धातु की कुंडल-9
18-पीली धातु के झुमके-4
19-पीली धातु के टाप्स-09
20- पीली धातु के मांगटीका-09
21- नगद 54,500 रु
22- एक पिठ्ठू बैग

सोना लगभग- 140 ग्राम- कीमत लगभग 10 लाख रु0
चांदी लगभग-02 किलो ग्राम- कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार

लूट की घटना के खुलासे में पुलिस टीम में शामिल रहे-
1- प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार
2- उ0नि0 रफत अली
3- उ0नि0 नवीन चौहान
4- उ0नि0 रघुवीर रावत
5-हे0कानि0 248 शूरवीर
6-कानि0 360 अरुण चमोली
7- कानि0 1480 राजेश देवरानी
8- कानि0 1567 विनोद वर्तवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here