बाबर खान, हरिद्वार/पिरान कलियर 11 सितम्बर 2024।
दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर मंगलवार देर रात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने पिरान कलियर पहुँच कर औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अवैध अतिक्रमण, मोबाईल टॉयलेट में सफाई न होने और बिजली की व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने ठेकेदार को नोटिस जारी कर सफाई और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।
सालाना उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा मंगलवार देर रात अचानक कलियर पहुंचे। उन्होंने मेला क्षेत्र, लंगर खाना, बिजली, पानी, शौचालय, पार्किंग, साबरी गेस्ट हाउस समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मोबाईल टॉयलेट में गंदगी, संख्या पूरी नहीं होने और पाकिस्तानी जायरीनों के केंप एवं साबरी गेस्ट हाउस के शौचालयों में गंदगी देख कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बिजली ठेकेदार और मोबाईल टॉयलेट ठेकेदार को नोटिस जारी कर व्यवस्था दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए। इसके बाद ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने दरगाह ईमाम साहब पहुंचकर दरगाह प्रबंधक को उर्स के दौरान अस्थाई दुकानदारों की रसीद काटने और उर्स के बाद दुकानों के टेंडर निकालने के निर्देश दिए।