बाबर खान हरिद्वार 20 अगस्त 2024।
आजकल खासकर युवा वर्ग में नशे की आदत लगातार बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है। इसका मुख्य कारण है कि आजकल समाज में नशे को शान का प्रतीक समझा जाने लगा है। युवा वर्ग भी नशा करने में अपनी शान समझता है और वह अन्य साथियों को भी इस तरह प्रेरित करता है कि उन्हें भी नशा करना प्रतिष्ठा का विषय लगने लगता है। इसके साथ ही नशा माफियाओं के बढ़ते प्रभाव और नेटवर्क से नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। शहरों से लेकर गांव तक नशे ने अपने पैर पसार रखे हैं। नशा न केवल युवा वर्ग को खोखला कर रहा है। बल्कि खुशहाल घरों को भी तबाह कर रहा है। आए दिन कहीं न कहीं युवा वर्ग नशे की लत के कारण किसी न किसी प्रकार से आपराधिक घटना को अंजाम दे रहा हैं। लूट, चोरी, हत्या जैसे अपराधों में ज़्यादातर युवा वर्ग की संलिप्तता नशे के कारण पाई जा रही है।
जिला हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक नशेड़ी बेटे ने अपनी मां को लोहे की रोड पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को बाथरूम में छुपाकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी सावन पुत्र सूरजभान स्मैक के नशे का आदी है। आरोपी सावन नशा करने के लिए अपनी मां से पैसों की मांग कर रहा था, जिसको लेकर मां और बेटे में झगड़ा हो गया। इस दौरान आरोपी सावन ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से अपनी माँ पर हमला कर दिया और उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। माँ की मृत्यु हो जाने के बाद आरोपी ने माँ के शव को घसीटकर बाथरूम में छुपाकर मौके से फरार हो गया।
घटना के वक्त घर पर कोई और मौजूद नही था सावन का भाई अपनी पत्नी को लेकर उसके मायके गया हुआ था।और पिता अपने काम से बाहर गए हुए थे।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी। सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल और पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँच कर जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी सावन की तलाश में जुट गई है।