नशातस्करी करते एक महिला गिरफ्तार, भारीमात्रा में गांजा बरामद

बाबर खान

हरिद्वार/ज्वालापुर  19/08/2024

नशा तस्करी के विरुद्ध  उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करने के बावजूद भी नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी काली कमाई के लालच में इस अवैध धंधे में  संलिप्त पाई जा रही है।

हाल ही में ज्वालापुर पुलिस ने एक महिला अभियुक्ता को अवैध गाजे के साथ धर दबोचा है। अभियुक्ता के कब्जे से 17 किलो 800 ग्राम अवैध गाजा बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उक्त आदेश के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत टीमों का गठन किया गया
गठित टीमो को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश के क्रम मे दिनांक-18/08/2024 दौराने चैकिंग अभियुक्ता तमन्ना पत्नी रुस्तम उर्फ मुन्ना निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार हाल निवासी नई मच्छी तालाब कॉलोनी राजा गार्डन थाना कनखल जनपद हरिद्वार को बैरियर नंबर 5 धीरवाली में यूकेलिप्टस बाग के पास से 17 किलो 800 ग्राम अवैध गाजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्ता के विरुद्ध थाना ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 650/2024 धारा 8/20/29/ NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया।

अभियुक्ता को आवश्यक कार्रवाई के बाद आज ही माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम में शामिल रहे-
1-उप निरीक्षक वीरेंद्र नेगी
2-उप निरीक्षक ललिता चुफाल
3-का01364 कर्म सिंह चौहान
4-म0का0146 कविता रावत
ANTF
1-उप निरीक्षक रणजीत तोमर
2-हेड कांस्टेबल राजवर्धन
3-हेड कांस्टेबल सुनील
4-म0का0372 दीपा कल्याणी





 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here