rape murder case: जिले में डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर किया प्रदर्शन, मुस्लिम सेवा संगठन ने पैदल मार्च निकालकर दरिंदो को फांसी देने की मांग की

बाबर खान
हरिद्वार/ज्वालापुर
17 अगस्त 2024।

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में आज शनिवार को डॉक्टरों ने ओपीडी कार्य पूरी तरह बंद रखा। डॉक्टरों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इसके चलते जिला अस्पताल , मेला अस्पताल, महिला अस्पताल, सीएचसी ज्वालापुर और भूपतवाला से करीब एक हजार मरीज ओपीडी बंद होने से बिना उपचार के वापस लौट गए। बलात्कार और हत्या के बाद से डॉक्टरों में रोष व्याप्त है।

बता दें, प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने घटना के खिलाफ ओपीडी बंद करने का ऐलान किया था। इसके चलते शनिवार को जिला अस्पताल और मेला अस्पताल परिसर में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में डॉक्टरों के साथ कर्मचारी भी शामिल रहे।

हालांकि, उत्तराखंड पुलिस की टीम ने बासनी जोधपुर पश्चिम राजस्थान से आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र पूरन लाल निवासी तुरसा पट्टी थाना शाही जिला बरेली को गिरफ्तार किया है।

मुस्लिम सेवा संगठन ने की हत्यारों को फांसी की मांग 
वहीं  धर्मनगरी हरिद्वार में मुस्लिम सेवा संगठन जिला हरिद्वार ने उत्तराखंड की बेटी डॉक्टर तस्लीम जहां और कोलकाता की डॉक्टर बेटी मौमिता के हत्यारों की फांसी की मांग की।

हालांकि उत्तराखंड पुलिस टीम ने बासनी जोधपुर पश्चिम राजस्थान से आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र पूरन लाल निवासी तुरसा पट्टी थाना शाही जिला बरेली को गिरफ्तार किया है।

आज धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में मंडी का कुआं, रोशन अली मजार के पास मुस्लिम सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष अथर अंसारी के नेतृत्व में पैदल मार्च कर उत्तराखंड की बेटी डॉक्टर तस्लीम जहां और कोलकाता की बेटी मोमिता के हत्यारों को फांसी की मांग की।पैदल मार्च के समापन में जिलाध्यक्ष अथर अंसारी ने कहा कि सरकार फास्ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर हथियारों को फांसी देने का काम करें, समाज सेवी गुलबहार अहमद खां ने कहा कि देश में इस तरह की घटनाएं शर्मनाक है,उन्होंने पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड सरकार से अपराधियों को फांसी की सजा की मांग की।

संगठन के महानगर अध्यक्ष नदीम अली ने कहा कि ऐसे अपराधियों को सख्त सजा दी जाए ताकि देश में ऐसी घटनाएं ना हो।

प्रदर्शन मार्च में जिलाध्यक्ष अथर अंसारी, समाज सेवी गुलबहार अहमद खां, महानगर अध्यक्ष नदीम अली, सलीम ख्वाजा़, समीर अंसारी, अरशद अंसारी, डॉ शोएब खान, ग़ज़ाली पीर जी, अकरम कांच वाले, सोनू अंसारी, तनवीर कुरैशी, शारिक खान, अजमत अल्वी, अलीम कुरैशी, हाफ़िज़ गुलसन्नवर साहब, शकुने नजर, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here