तीन शातिर पशु चोर गिरफ्तार, चोरी के पशु बिक्री के 50000 रुपये बरामद

बाबर खान
हरिद्वार/लक्सर
10अगस्त 2024।

हरिद्वार पुलिस ने 03 शातिर पशु चोरो को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया शातिर चोर क्षेत्र में कई जगह पशु चोरी की घटनाओं अंजाम दे चुके हैं।

पशु चोरी के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर पंजीकृत मुकदमा में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर ने पशु चोरी की घटनाओ के शीघ्र खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर गहनता से अवलोकन करने तथा मैनुअली जानकारी जुटाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

गठित पुलिस टीम ने स्थानीय स्तर पर मेनुअली जानकारी जुटाकर दिनांक 09.08.2024 को दौराने चैकिंग निरंजनपुर से कंकरखाता को जाने वाले मार्ग पर मुकदमा से सम्बन्धित वाहन पिकअप नं० UK17 CA 4716 में सवार 03 संदिग्ध लोगों से गहनता से पूछताछ की गयी
पूछताछ में तीनों व्यक्तियों ने पशु चोरी का जुर्म कबूला , व अपने एक अन्य साथी का चोरी की घटना में शामिल होना बताया।

पकडे गये तीनों चोरो प्रदीप पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, समद पुत्र वजीद निवासी नसीमा वाली कालोनी लंढौरा कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार और नफीस पुत्र नवाब निवासी नसीमा वाली कालोनी लण्डौरा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार से सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने थाना क्षेत्र में रात्रि में दिनांक 13.07.2024 को ग्राम नेहन्दपुर सुठारी, दिनांक 19.07.2024 को भोगपुर तथा दिनांक 21.07.2024 को टाण्डा भागमल में पशु चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया तथा चोरी किये पशु को बेचकर उससे प्राप्त धनराशि को आपस मे बांट लेना बताया । घटना शामिल मे एक अन्य साथी का नाम बताया जिसकी तलाश की जा रही है ।

तीनों आरोपियों के पास से चोरी के पशु को बेचकर प्राप्त धनराशि ₹50300/- , चोरी की घटना में प्रयुक्त आरोपी प्रदीप का वाहन पिकअप नं० UK 17 CA 4716 और पशु चोरी हेतु प्रयोग किये जाने वाले 03 रस्से बरामद किए गए।

पशु चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में SHO राजीव रौथाण, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह, उ0नि0 कमलकांत रतूडी, उ0नि0 कर्मवीर सिह, हे0कानि0 विनोद कुमार, हे0कानि0 अरविन्द भाटी, कानि0 अमित रावत, कानि0 संजय पंवार, चालक लाल सिह और का0265 बीरेंद्र बनोला शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here