बाबर खान 03 अगस्त 2024।
सहारनपुर जिले के एक ब्लॉक में CHC प्रभारी और ब्लॉक अकाउंटेंट को रिश्वत लेते रंगेहाथ विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया। विजिलेंस टीम ने 21 लाख कैश बरामद किया।
जिला सहारनपुर के पुवारंका ब्लॉक में मेरठ की विजिलेंस टीम ने पुवारंका सीएचसी प्रभारी देशराज सिंह और ब्लॉक अकाउंटेंट संदीप शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों 92 हजार 450 रुपए की घूस ले रहे थे। सीएचसी प्रभारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ को प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर 10% रुपए मांगते थे।
विजिलेंस टीम की एसपी इंदु सिद्धार्थ ने मीडिया को बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में संविदा पर काम करने वाले कम्युनिटी हेल्थ अफसरों से इन्सेंटिव का 10% मांगा जा रहा था। CHO लगातार इसका विरोध कर रहे थे। आयुष्मान आरोग्य मंदिर विभाग में संविदा पर काम करने वाले 20 से अधिक कर्मचारियों ने उनके यहां पर 17 जुलाई को शिकायत की थी। शासन की अनुमति के बाद विजिलेंस टीम ने 92 हजार 450 रुपए की रिश्वत लेते हुए दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इसके बाद सीएचसी प्रभारी के आवास की तलाशी ली गई तो वहां पर लगभग 21 लाख रुपए मिले हैं। यह पैसा कहां से आया है, इसकी जांच की जा रही है। देहात कोतवाली में एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर गिरीश चंद की तरफ से तहरीर दी जाएगी।
विजिलेंस एसपी इंदु सिद्धार्थ का कहना है कि नोट गिनने की मशीन को मंगवाकर काउंटिंग की गई है। सीएचसी परिसर में बने आवास से चिकित्सा अधीक्षक के कमरे से एक बैग मिला है। जिसमें 21 लाख 16 हजार 830 रुपए अलग से बरामद हुए है। जिनकी जांच की जा रही है।