एसएसपी हरिद्वार की नई पहल, सुधरेगी यातायात व्यवस्था

दौड़ेंगी क्रेन व उड़ेंगे ड्रोन

SSP ने दिखाई हरी झंडी

हरिद्वार । अब यातायात नियमों का पालन न करने वालों की खैर नहीं पूरे शहर को जोन/सेक्टर में बांटकर क्रेन व ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

एसएसपी की नई पहल से मीडिया कर्मी समेत आमजन खुश

जनपद में पुलिस कर्मचारीगणों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखना हो या कानून व्यवस्था में दृढ़ता अथवा कुछ नयापन लाना हो तो एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल स्वयं आगे रहते हुए अपनी टीम को प्रोत्साहित करते हैं।

हरिद्वार शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु अभूतपूर्व कदम उठाते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा एसपी क्राइम अजय गणपति कुंभार एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण की उपस्थिति में हरिद्वार शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु 08 क्रेन व 04 ड्रोन को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हरी झडी दिखाकर रवाना किया।

जहां एक तरफ क्रेन से नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों की गाड़ी को टो किया जाएगा जिसका टोइंग चार्ज भी वाहन स्वामी द्वारा ही भरा जाएगा तो वहीं 5 किलोमीटर के एरियल रेडियस में घूम सकने वाले उच्च गुणवत्ता के ड्रोन की मदद से काफी ऊंचाई से ही रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वालों अथवा नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों अथवा अनावश्यक गाड़ी खड़ी कर जाम लगने वालों आदि की गाड़ियों की नंबर प्लेट की फोटो स्कैन कर मौके से ही ई-चालान काटा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here