देहरादून 29 जून 2024।
बाबर खान
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के न्यू पटेल नगर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहाँ एक माँ ने अपनी 20 साल की बेटी को अपने अवैध संबंध का राज छुपाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर मौत के नींद सुला दिया।
घटना 27 जून गुरुवार देहरादून के न्यू पटेलनगर की है। यहां रहने वाली एक महिला ने अपनी 20 साल की बेटी को प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर मार डाला।
माँ ने जिस बेटी को 20 साल तक लाड़ प्यार से पालकर बडा किया उस माँ का कलेजा उस वक्त भी नही पसीजा तब उसकी बेटी दम घुटने से छटपटा रही होगी।
मृतका ममता न्यू पटेलनगर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती थी। उसके पिता सुखविंदर सिंह दूध बेचने का काम करते है। वहीं इंटर पास ममता एक ज्वेलर्स की दुकान पर नौकरी करती थी । अपनी माँ का हर काम मे हाथ बटाने वाली ममता अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। लेकिन ममता को क्या पता था, जिस माँ ने ममता को ममता के आंचल में लाड प्यार से पाला वही माँ उसकी हत्या कर देगी।
ममता का कसूर इतना था कि ममता ने अपनी मां को पड़ोस में रहने वाले नितिन के साथ शारीरिक संबंध बनाते देख लिया। ममता इसी बात को लेकर अपनी मां हरप्रीत कौर से बार-बार नाराजगी जताती और युवक नितिन से दूर रहने की बात भी कहती रहती थी। ममता ने यह बात अपने पिता सुखविंदर सिंह को बताने की बात अपनी माँ से कही तो तभी से ममता अपनी मां हरप्रीत कौर की आंखों में कांटे की तरह चुभने लगी। पहले भी ममता ने अपनी माँ की नितिन से हंसी मजाक करने की शिकायत अपने पिता से की थी तब समझने पर मामला शांत हो गया था। हरप्रीत कौर ने अपने अवैध संबंध का राज छुपाने के लिए ममता को रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर ली। हरप्रीत कौर ने सुबह 4 बजे जब उसके पति सुखविंदर सिंह दूध लेकर बाहर गया तो हरप्रीत कौर ने अपने प्रेमी नितिन को घर बुला लिया।
साजिश के अनुसार सुबह 4:00 हरप्रीत कौर और उसका प्रेमी नितिन ममता के कमरे में गए और हरप्रीत ने दुपट्टे से उसकी गला घोटा और प्रेमी नितिन ने ममता के हाथ पांव पकड़ रखे थे और ममता ने छटपटाते हुए दम तोड़ दिया।
हत्या करने के बाद दोनों ने ममता के शव को फंदे से लटका दिया ताकि वह आत्महत्या लगे।
आत्महत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच की।
पुलिस को आत्महत्या के मामले पर शक हुआ। पुलिस ने पड़ोस के लोगों से भी इसकी जानकारी जुटाई। ममता की मां हरप्रीत कौर से पूछताछ करने पर पुलिस को शक हुआ और उसे अपने साथ थाने ले गई। थाने में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हरप्रीत कौर ने सारे राज उगल दिए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों हरप्रीत कौर पत्नी सुखविन्दर सिंह, निवासी न्यू बस्ती, पटेलनगर देहरादून व उसके प्रेमी
नितिन पुत्र दयाराम, निवासी न्यू पटेलनगर, देहरादून को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।