110 पव्वे अवैध देशी/विदेशी शराब के साथ दो नशातस्करो को धर दबोचा

हरिद्वार/ज्वालापुर
29-06-2024।

नशा तस्करों के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में कुल 110 पव्वे देशी/अंग्रेजी शराब माल्टा/रायल स्टैग मार्का शराब को परिवहन करते मय 01मोटरसाइकिल के साथ 02अभियुक्तों को दबोच लिया।

जनपद हरिद्वार में (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया ।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त के क्रम में दिनांक 28/06/2024 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त पवन यादव पुत्र कारी यादव निवासी काली मंदिर वार्ड नंबर 4 रतनपुरा जिला मधेपुरा बिहार हाल निवासी दिवाकर भट्ट का मकान शिवलोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार को E-रिक्शा स्टैंड हरिलोक तिराहे के पास से 58 पव्वे अंग्रेजी शराब रायल स्टैग मार्का के साथ वाहन स0 UK08BD-1049 परिवहन करते गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त रमेश यादव पुत्र राजू यादव निवासी पूर्वी नाथ नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को सेक्टर 2 के पास से 52 पव्वे देशी शराब अंगूरी मसालेदार मार्का शराब के गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किये गया।

पुलिस टीम में शामिल रहे-
1-का0699 दिनेश कुमार
2-क0721 महेन्द्र तोमर
3-का0809 संजय राणा
4-रि0का0 दिकेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here