बाबर खान
हरिद्वार/मंगलौर
26 जून 2024।
कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर FST /SST व मंगलौर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक XUV कार से 03 पेटी अवैध शराब के साथ 01आरोपी को धर दबोचा।
आज दिनांक 26 जून को FST /SST टीम द्वारा संयुक्त रूप से नहर पुल मंगलौर चेक पोस्ट पर चैकिंग करते हुए XUV कार में दो पेटी अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड एवं एक पेटी बियर कुल तीन पेटियों में कुल 36बोतल अवैध शराब के साथ एक आरोपी अभिषेक पुत्र श्री नाथूराम निवासी ग्राम नगला मुबारिक थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) को नहर पुल मंगलौर चेक पोस्ट से पकड़ा गया । XUV कार जब्त का ली गई।
आरोपी के विरुद्व थाना मंगलौर पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया
पुलिस टीम में शामिल रहे-
1- अ0उप नि0 नरेंद्र सिंह राठी
2-अ0 उप नि0 कांता प्रसाद
3-कां0 अजय कुमार
4- कां0 रविंद्र सिंह तोमर
5-हो0गा0 सुरेंद्र सिंह
6- SST प्रभारी विकास गौतम उपस्थित रहे।
वहीं कोतवाली मंगलौर पुलिस ने आगामी मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहन चेकिंग के दौरान ₹3 लाख से अधिक की धनराशि बरामद की गई ।वाहन चालक द्वारा संतोषजनक जवाब न दे पाने पर नगदी जब्त की गई।
बीते कल 25 जून को चेकिंग पॉइंट कस्बा मंगलौर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार पोस्ट पर SST टीम द्वारा स्विफ्ट कार संख्या यूपी 12 bu 8132 को रोक कर चैक किया गया जिसमे से 340000 नगदी बरामद की गई।
वाहन चालक प्रदीप कुमार निवासी मुजफ्फरनगर से बरामद धनराशि के बारे में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न दे पाने पर टीम ने रूपयों को कब्जे में लेकर थाना मंगलौर में जमा किया गया।