नशा सामग्री के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार/लक्सर
24जून2024।

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिये हरिद्वार पुलिस ने लगातार कार्यवाही करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है।

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (स्मैक/ चरस/ गांजा व अवैध शराब आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।

नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में नियमित रुप से अवैध तस्करी/बिक्री हेतु सम्भावित स्थानो पर छापेमारी व निगरानी की जा रही है।

लक्सर पुलिस टीम द्वारा दिनाक 23.05.2024 को थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर विभिन्न सम्भावित स्थानों पर छापेमारी /चैकिंग के दौरान अभियुक्त आबाद को नशीली दवाओं व रहमान को 6.02 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया ।

आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*पंजीकृत अभियोग-*
1- मु0अ0सं0 583/24 धारा 8/22 N.D.P.S. Act बनाम आबाद।
2-मु0अ0सं0 584/24 धारा 8/21 N.D.P.S. Act बनाम रहमान।

*नाम पता आरोपी*
1-आबाद पुत्र इकलाख निवासी जुरासी कोतवाली रूड़की जिला हरिद्वार ।
2-रहमान पुत्र शुभान अली निवासी ग्राम जबरदस्तपुर थाना कोतवाली रूड़की जनपद हरिद्वार।

*विवरण बरामदगी-*
1- ALPRASAFE-0.5MG (220 TABLETS),

2-DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE TRAMADOL HYDROCHLORIDE & ACETAMINOPHEN CAPPSULES (32 केप्सूल)

3-6.02 ग्राम अवैध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here