कूड़ा बीनने वाले ने की चाय विक्रेता की हत्या, पुलिस ने 24 घंटो के भीतर किया गिरफ्तार

बाबर खान

हरिद्वार,23 जून 2024।

कल शनिवार को सुबह उत्तरी हरिद्वार में कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति ने चाय विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या कर फरार हो गया था।

मामला शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे भूपतवाला में भारत माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर भूमा निकेतन शौचालय के पास का है। जहां एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में राहगीरों ने पड़ा होने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, सप्तऋषि चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममगई मौके पर पहुंचे और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक भारत माता मंदिर रोड पर ही चाय की रेहड़ी लगाता था।

आसपास के लोगों ने मृतक की शिनाख्त रमेश गुप्ता (35) निवासी लखीमपुर खीरी यूपी के रूप में की। काफी समय से रमेश यहां चाय की रेहड़ी लगाता था। पता चला कि कूड़ा बीनने वाले और चाय विक्रेता के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद कबाड़ी ने चाकू मारकर हत्या कर दी, जिससे रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था।

कम समय में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को दबोचकर पुलिस टीम ने अच्छा काम किया है – एसएसपी हरिद्वार

पड़ोसी दुकानदार मनीष कुमार पुत्र कृष्ण पाल निवासी गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गंगा कॉलोनी हरिपुर कलां हरिद्वार ने कोतवाली नगर हरिद्वार में शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भूमा निकेतन शौचालय के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने रमेश गुप्ता निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश की हत्या कर दी है। उक्त प्रार्थनापत्र के आधार पर तत्काल कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु0अ0स0 503/2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने मैन्युअल पुलिसिंग के साथ-साथ मुखबीर तन्त्र को एक्टिव किया और ढूंढ खोज शुरु की।

खुलासे में जुटी पूरी टीम के एकजुट प्रयासों से एकत्रित इनपुट के आधार पर पुलिस टीम को महत्वपूर्ण जानकारी मिली और टीम ने 24 घण्टे के अन्दर मोतीचूर फाटक के पास से हत्यारोपी दीपक यादव पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम हडिया जिला इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती हरिद्वार को दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की निशांदेही पर कत्ल के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद किया गया।

ये बनी हत्या की वजह-

आरोपी दीपक यादव और उसकी पत्नी कूड़ा बीनने का काम करते हैं। कूड़ा बीनने के दौरान अपनी पत्नी से छेड़छाड़ एवं काम में दखलंदाज़ी करने पर आरोपी ने मौका देखकर चाकू से लगातार वार कर रमेश गुप्ता की हत्या कर दी और मौके से चुपचाप रफूचक्कर हो गया।

 

पुलिस टीम में शामिल रहे-
1- व0उ0नि0 सतेन्द्र बुटोला
2- उ0नि0 संजीत कण्डारी
3- उ0नि0 शैलेंद्र ममगाईं
4- हे0का0 संजय
5- का0 मनविंदर सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here