हरिद्वार/रूडकी
22जून 2024।
लक्सर और रुड़की रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने एक फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक उत्तराखंड पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़कर कर उन्हें लूटने का काम करता था। पकड़े गए फर्जी पुलिस वाले के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल, पुलिस की फर्जी वर्दी, बैच और नेम प्लेट भी बरामद किया है। पड़ताल में सामने आया कि युवक पर कई मुकदमें भी दर्ज हैं। एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा कर बताया कि जीआरपी पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि एक पुलिसवाला लोगों पर रौब गालिब कर उन्हे लूटने का काम कर रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया गया। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया गया और सफलता हासिल करते हुए आरोपी युवक को पुलिस की फर्जी वर्दी में ही रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त भी आरोपी संजय नाम की नेम लगाकर यात्रियों पर रौब गालिब कर रहा था। सख्ती से पूछताछ में सामने आया कि युवक का नाम जरीफ है जो देहरादून का रहने वाला है। युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
उधर कोतवाली लक्सर क्षेत्र में चोरी के मामले में चोरी के सामान के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बीते 21 जून को शमीम अहमद पुत्र रफीक निवासी खण्डजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर ने घर का ताला तोड़कर समान चोरी होने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली लक्सर में एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी थी।
प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर 21जून रात्रि में पुलिस टीम ने आरोपी जुल्फकार उर्फ बिल्लू पुत्र खलील निवासी खण्डजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को चोरी के सामान के साथ पकडा गया। उसके कब्जे से घर के इस्तमाल के बर्तन व चाँदी की पायल बरामद की।