बाबर खान, आईक्यू न्यूज़24x7
हरिद्वार/मंगलौर
22 जून2024।
कोतवाली मंगलौर के क्षेत्र ग्राम टांडा भनेड़ा में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर लाठी डंडे चले जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो पर एसएसपी हरिद्वार ने झगड़े में शामिल असामाजिक/गुण्डा तत्वों की पहचान पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।
जरा सी बात पर अपना आपा खो देना किसी भी समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है- प्रमेंद्र सिंह डोभाल एसएसपी हरिद्वार
आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा मंगलौर क्षेत्रांतर्गत सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुऐ असामाजिक एवं गुण्डा तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर दो पक्षों के बीच चल रहे ताबड़तोड़ लाठी डंडों से एक दूसरे पर वार करते हुए, का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले में कड़ी कार्यवाही करने हेतु एसपी देहात एवं सीओ मंगलौर को निर्देशित किया गया।
जिसपर मंगलौर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जानकारी करने पर वायरल वीडियो गांव टांडा भनेड़ा का होना सामने आया जिसमें जानकारी करने पर “एक पक्ष का भैंसा, दूसरे पक्ष की गली में जाने”, जैसी मामूली सी बात को लेकर बोलचाल से शुरू हुई लड़ाई ने लाठी डंडों का रूप ले लिया।
जिसपर मंगलौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर शांति भंग करने के आरोप में 10 व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।
नाम पता अभियुक्तगण-
1- आरिफ पुत्र अब्दुल हफीज
2- राहिल पुत्र युसूफ़
3- आश मोहम्मद पुत्र फुरकान
4- मतलूब पुत्र शकील अहमद
5- नफीस पुत्र अनीस अहमद
6- फुरकान पुत्र मेहरबान
7- उसमान पुत्र शमीम
8- इमरान पुत्र मेहरबान
9- अनस पुत्र मोहसीन
10- अरमान पुत्र इकबाल निवासीगण टांडा भनेडा थाना मंगलौर हरिद्वार।