लालजीवाला हत्याकाण्ड का मुख्यआरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

उमर खान

हरिद्वार

19 जून 2024।

दो दिन पूर्व नगर कोतवाली हरिद्वार के क्षेत्र लालजीवाला बस्ती के दुकानदारों में कोल्ड्रिंक बेचने पर हुए विवाद में हुई हत्या का मुख्य आरोपी हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।

बीते 17 जून की रात लालजीवाला बस्ती में दुकानदारों के बीच कोल्ड ड्रिंक बेचने को लेकर हुए आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र पर चाकू से वार कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों (रामजीत व दिनेश निवासी लालजी वाला) को जिला चिकित्सालय ले जाने पर पुत्र (दिनेश) को मृत घोषित कर दिया गया जबकी घायल पिता को चिकित्सको द्वारा एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया।

उपचार के उपरांत मृतक के पिता रामजीत द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थनापत्र पर दिनांक 18.06.2024 को कोतवाली नगर हरिद्वार में आरोपित केदार उर्फ खैरिया व अतर सिह के खिलाफ मु0अ0स0 494/2024 धारा 302/307/323/504 भादवि पंजीकृत किया गया।

गंभीर अपराध एवं पीड़ित पक्ष के आक्रोश को देशते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा तत्काल विशेष पुलिस टीम गठित कर हत्यारोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए गए।

गठित टीम के लगातार किए जा रहे प्रयासों से मुकदमे में नामजद हत्या आरोपी केदार उर्फ खैरिया पुत्र बुधई निवासी बदायूं यूपी हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी लालजीवाला हरिद्वार को 24 घण्टे के अंदर चमगादड टापू से वारदात में प्रयोग किए गए आलाकत्ल (चाकू) के साथ दबोचा गया।

प्रकरण में फरार चल रहे दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। पकड़े गए हत्यारोपी को सम्बन्धित न्यायालय पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here