विधानसभा उपचुनाव: बद्रीनाथ और मंगलौर सीटों के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों घोषणा की

 बाबर खान, सम्पादक आईक्यू न्यूज़24x7 

हरिद्वार। उत्तराखंड में आगामी 10 जुलाई को दो सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी दोनों प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं।

भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। लखपत बुटोला को पार्टी ने बदरीनाथ सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि काजी निजामुद्दीन को मंगलौर सीट पर मैदान में उतारा है।

बदरीनाथ से भाजपा ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने विधानसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।

वहीं मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को मैदान में उतारा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here