ज़ैनुल अंसारी
हरिद्वार/रूडकी। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा प्रहार करते हुए दो अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशानुसार कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई।
अभियुक्तगण प्रशांत राणा पुत्र मनवीर सिंह राणा निवासी पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार व प्रभात कश्यप पुत्र संजय कश्यप निवासी 313 माता वाला बाग पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार एक सुसंगठित गिरोह बनाकर अवैध अस्लाह रखकर जनपद में बेखौफ होकर अपहरण/ व्यपहरण करना एवं किसी भी समय किसी भी व्यक्ति पर गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास करने जैसे जघन्य अपराधो मे लिप्त रहे हैं जिनके विरुद्ध कोतवाली गंगनहर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।