भाजपा वरिष्ठ नेता के घर मे घुसकर लूट व मारपीट, पांच नामजद

बाबर खान सम्पादक आईक्यू न्यूज़24x7।

हरिद्वार/ज्वालापुर 07 जून 2024।
वरिष्ठ भाजपा नेता के घर मे घुसकर कर लूट मारपीट व आगजनी करने वाले पांच आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना गुरुवार शाम करीब 7 बजे की है। वरिष्ठ भाजपा नेता बाबर खान के पुत्र हारून खान के ससुराल वालों ने भाजपा नेता के घर मे घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और उनकी पत्नी व छोटे बेटे के साथ मारपीट की और घर की तिजोरी से लाखों रुपये व सोने के आभूषण अपने साथ ले गये।

भाजपा वरिष्ठ नेता बाबर खान की पत्नी शमा खान ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया कि
प्रार्थिया ने अपने बड़े बेटे हारुन खान की शादी इकरा खान पुत्री इरफान खान निवासी मोहल्ला सत्ती थाना सिविल लाईन रुडकी जिला हरि‌द्वार के साथ बड़ी धूमधाम के साथ की थी प्रार्थिया की बहु इकरा खान कुछ महीने तक सही रही परन्तु कुछ महीने बाद बहु इकरा अपने पति हारुन खान को घर से अलग रहने के लिए उकसाती थी और पप्रार्थिया के साथ छोटी छोटी बात पर लडाई व बदतमीजी करती थी दिनाक 6/6/2024 को शाम 7:00 बजे बहु अपने मायके वालो को बुलाकर जिसमे इरफान खान, शमा खान, आकिब खान, जाकिर लोधी ने प्रार्थीया के घर में घुसकर तोड फोड करने लगे एवं प्रार्थीया को जान से मारने की नियत से हमला कर प्रार्थिया के गले में पड़ी चैन खिचकर ले गये ।प्रार्थिया के शोर मचाने पर उसके छोटे बेटे आसिफ खान ने आकर इन लोगो से अपनी मां को बचाया और इन लोगो ने आसिफ खान के साथ भी मारपीट की और तिजोरी में रखे 2 से 2.50 लाख रुपये की नकदी, 2 सोने के सेट, 6 सोने की अंगूठी अपने साथ ले गये और जाते हुए बोले कि तुम लोग आज बच गये लेकिन दुबारा नहीं बचोगे हम तूझे व तेरे बेटे हारुन खान को जान से मार देंगे, तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड सकते हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है और घर के बाहर आंगन में आगजनी कर फरार हो गए।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में पांच के नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here