रेप के दो आरोपी गिरफ्तार, एक छः महीने से चल रहा था फरार

ज़ैनुल अन्सारी

हरिद्वार/मंगलौर 03 जून।

दुष्कर्म के आरोप में 6 महीने से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली मंगलौर पर मंगलौर निवासी व्यक्ति ने स्वयं की नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष को बहला फुसला कर भाग ले जाने के संबंध में दिनांक 7.12.2023 को अंतर्गत धारा 363, 366 व पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया जिसमें से एक अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था तथा अन्य एक शातिर अपराधी लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए रुड़की क्षेत्र से अभियुक्त गौरव पुत्र विजयपाल निवासी गोदना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

वहीं थाना कोतवाली मंगलौर पर मंगलोर निवासी व्यक्ति द्वारा दिनांक 31.5.2024 को स्वयं की पुत्री को अभियुक्त शुभम पुत्र बलिंदर द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अंतर्गत धारा 376,(2)n,354 506 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

अपराध करने के पश्चात आरोपी फरार हो चुका था। आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने लगातार प्रयास के पश्चात आरोपी शुभम पुत्र बालेंद्र निवासी लिब्बरहेडी, मंगलौर जनपद हरिद्वार को दबोचने मे सफलता हासिल की। नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here