जलसा इस्लाहे मुआशरा का आयोजन किया गया

रिपोर्टर-बाबर खान

नशा तमाम बुराइयों की जड़

हरिद्वार । इस्लामिया क़ादरी ट्रस्ट(रजि०) के सौजन्य से “जलसा इस्लाहे मुआशरा” का आयोजन ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरवान रोशन अली शाह मजार पर हुआ । जलसे का आग़ाज़ तिलावते कुरान से हुई। जलसे  का संचालन हाफिज गुल सनव्वर ने किया

आस पास के क्षेत्रों से आये हुए मौलानाओ ने धार्मिक शिक्षा, सामाजिक एकता और समाज मे फैली बुराइयों पर बयान किया और बच्चों ने भी नात ए पाक में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
जलसा में सहारनपुर से आये हुए मुख्य अतिथि (मेहमाने ख़ुसूसी) हक़ीम सैय्यद मोहम्मद वासिफ क़ादरी साहब ने समाज मे फैले नशे की रोकथाम व दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक करने के साथ साथ समाज के लोगो से नशे जैसी लत को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। पैगम्बर ए इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा (सल्लल्लाहु व सल्लम) के बताए हुए हक़ के रास्ते पर चलने ,आपसी भाईचारा कायम करने की अपील की।समाज में फैली बुराईयों, बेटियों को दहेज के लालची दानवों की कु-कृत्यों का जम कर विरोध जताते हुए कहा कि इस मनहूस प्रथा को खत्म कर बेटियों को उसे उच्च स्थान दिलाने में सामाजिक वातावरण को इसके लिए तैयार करना वक्त की अहम जरूरत है। नौजवानों में बढ़ते अपराध प्रवृति, नशा,शराब खोरी और गलत संगत में पड़ कर अपने हंसती खेलती जिदगी को बर्बादी के रास्ता पर ले जाने से परहेज की तल्कीन पेश की।
मौके पर जलसा आयोजक इस्लामिया क़ादरी ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबर खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सकुनेनजर अंसारी,उपाध्यक्ष नासिर खान,सचिव जैनुल अंसारी,सह सचिव शारिक खान, कोषाध्यक्ष फैजान अंसारी, प्रवक्ता हाजी सलाम अंसारी,मीडिया प्रभारी उम्रदराज खान सय्यद बुरहान अली, सय्यद मोहम्मद सुहैल,एडवोकेट सुब्हान अली,एडवोकेट गुलबहार अहमद कुरेशी, समाज सेवी नदीम अली ,कलीम कुरैशी, और सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here