गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ़्तार

हरिद्वार 01जून2024।

 बाबर खान 

वारदात के बाद से ही फरार चल रहे दो गैंगरेप के आरोपियो के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस ने तत्काल कार्रवाही करते हुए 36 घण्टे के भीतर गिरफ्तार का लिया है।



          विज्ञापन



नैनबाग टिहरी गढवाल निवासी एक युवती से दुष्कर्म मामले में कोतवाली हरिद्वार में दिनांक 30 मई को दो आरोपितों दीपक पुत्र मूलचन्द निवासी हालू सराय थाना ठेर जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश व मनीष कुमार पुत्र राजेश निवासी आलम सराय हसीना थाना ठेर जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गंभीर श्रेणी का अपराध होने के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी व मुखबीर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैण्ड के निकासी गेट से आरोपित दीपक व मनीष कुमार को दबोचा लिया।

पूछताछ और विवेचना से पाया गया कि पीड़िता का आरोपित दीपक के साथ फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ इसी दौरान पीड़िता और अभियुक्त दीपक की मुलाकात देहरादून में हुई जहां पर दीपक ने पीड़िता का वीडियो बना दिया और विगत 24 मई  को पीड़िता को हरिद्वार बुलाकर एक होटल में पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए दोनों ने गैंगरेप किया गया। आरोपी ने होटल में फिर से वीडियो बनाया और पैसों की मांग करते हुए लगातार पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी।

पुलिस टीम में शामिल रहे-
1-उ0नि0 विक्रम सिह
2-उ0नि0 निशा सिह
3-कानि0 अर्जुन सिह
4-कानि0 जसवीर सिह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here